sekar nallalu Hindi,Latest News iOS 18 ने बढ़ाई Apple यूजर्स की परेशानी, बोले- ये अपडेट हमारे iPhone की बैटरी खत्म कर रहा

iOS 18 ने बढ़ाई Apple यूजर्स की परेशानी, बोले- ये अपडेट हमारे iPhone की बैटरी खत्म कर रहा

0 Comments


Apple के सॉफ्टवेयर अपडेट ने उसके यूजर्स की परेशानी बढ़ा दी है। यूजर्स का दावा है कि iOS 18 उनके मोबाइल की बैटरी तेजी से खत्म कर रहा है। 

यूजर्स का दावा है कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम ने उसके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बहुत कम कर दिया है।

X पोस्ट में यूजर में लिखा, फोन में नया अपडेट करने पर मुझे पछतावा है।

डेली मेल के मुताबिक, एक X यूजर ने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपने सॉफ्टवेयर को आईओएस 18 में अपडेट किया और मेरी बैटरी का प्रतिशत बहुत तेजी से कम हो गया है। इसे 80% पर चार्ज किए हुए एक घंटा हो गया है। मैनें फोन को बहुत कम यूज किया और इसका बैटरी परसेंटेज 67% हो गया है।”
कुछ और लोगों का दावा है कि अपडेट से उनकी बैटरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, यह किसी भी iPhone अपडेट के लिए सही है।

Buy cryptocurrency



Source link

Refer And Earn Demat Account – Get ₹300 | Referral Program

Open Demat Account In Angel One For FREE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *